School Bus Accident Video

School Bus Accident Video : अनियंत्रित स्कूल बस ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, वायरल हुआ भयावह वीडियो

School Bus Accident Video : छात्रों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित हो गई और कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कई गाड़ियों को

Edited By :  
Modified Date: July 5, 2024 / 10:05 AM IST
,
Published Date: July 5, 2024 10:05 am IST

हिसार : School Bus Accident Video :  हरियाणा के हिसार से एक सड़क हादसे का भायवह वीडियो सामने आया है। यहां छात्रों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित हो गई और कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है। इस हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई। भीड़ ने बस के ड्राइवर को जमकर पिटा और पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Indore News: Digital Arrest के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, देशभर में सैकड़ों लोगों से की थी लाखों रुपए की ठगी 

एक्सीडेंट का फुटेज हुआ वायरल

School Bus Accident Video :   वहीं हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फूटेज में गाड़ियों को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। वहीं हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि सुबह-सुबह बारिश हुई थी। बारिश के दौरान बस काफी तेज रफ़्तार से जा रही थी। जिसकी वजह से बस का ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया। जिससे बस बेकाबू होने की वजह से कई गाड़ियों को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : Samvida Employee News Latest: संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, विभागीय मंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई, इस विभाग में थे पदस्थ

बाल-बाल बचे छात्र

School Bus Accident Video :   हालांकि अपने बचाव में ड्राइवर का कहना है कि, बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि कुछ लोगों का आरोप है कि ब्रेक नहीं बल्कि ड्राइवर शराब के नशे में था। जिस वजह से यह हादसा हुआ। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। राहत वाली बात रही कि हादसे में बच्चों को चोटें नहीं आई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers