Uncle Cut Nephew Ear due to End Namkeen while Liqquor Party

दारू पार्टी के दौरान खत्म हुआ चखना, तो चाचा खा गया भतीजे का कान, कटा कान लेकर थाने पहुंचा युवक

दारू पार्टी के दौरान खत्म हुआ चखना, तो चाचा खा गया भतीजे का कान! Uncle Cut Nephew Ear due to End Namkeen while Liqquor Party

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: March 19, 2022 9:32 pm IST

बागपत: Bagpat crime news उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल शराब पार्टी के दौरान चखना खत्म होने पर युवक ने अपने ही भतीजे का कान खा लिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चखना खत्म होने की बात को लेकर बहस हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने यह काम किया है। वहीं, घायल भतीजा कटा हुआ कान लेकर थाने पहुंचा और अपने चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Read More: सांची दूध के दाम में 4 रुपए की बढ़ोतरी, अमूल और मदर डेयरी के दूध के कीमतें बढ़ने के बाद लिया फैसला

Uncle Cut Nephew Ear घायल अनुज दुल्हैडी पर गांव में ही एक मकान पर अपने चाचा के साथ सुधीर व अन्य कई लोगों के साथ बैठा था। इसी दौरान नमकीन आदि खत्म हो गई तो चाचा-भतीजे के बीच खाने को लेकर बहस शुरू हो गई जो इस कदर बढ़ी कि भतीजे ने यह कह दिया कि बार बार नमकीन खत्म होने की बात कहकर क्यों मेरे कान खा रहा है इतना सुनना भर था कि चाचा ने तांव में यह कह दिया कि ले तेरा कान ही खा लेता हूं, उसके बाद चाचा ने भतीजे का दायां कान चबड़ दिया।

Read More: अब NPS के तहत मिलेगा ‘गारंटीड रिटर्न’! सरकार जल्द लाने जा रही ये खास प्लान, जानिए पूरी डिटेल

कटा आधा कान का हिस्सा जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया। यह देख चाचा समेत दूसरे लोग वहां से भाग खड़े हुए। घटना के बाद घायल युवक कोतवाली में पहुंचा। इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि शराब पार्टी में नमकीन खत्म होने के बाद चाचा ने भतीजे का आधा कान ही चबड़ दिया, जिससे आधा कान पूरी तरह कट गया। घायल कोतवाली आया था, लेकिन अभी तहरीर नहीं दी है। घायल का मेडिकल कराया गया है। उन्होने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More: CBSE 12वीं बोर्ड टर्म-1 का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

 
Flowers