आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप |

आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप

आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2024 / 02:27 PM IST
,
Published Date: September 12, 2024 2:27 pm IST

कोलकाता, 12 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।

टीवी चैनल पर प्रसारित वीडयो के अनुसार, बम निरोधक दस्ता खोजी कुत्तों के साथ उस स्थान पर जांच कर रहा है, जहां जूनियर चिकित्सकों ने नौ अगस्त से प्रदर्शन किया है। हालांकि, फिलहाल यह स्थान खाली है क्योंकि चिकित्सक साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना दे रहे हैं।

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल से अभी तक किसी भी आपत्तिजनक वस्तु का कोई सबूत बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”बम निरोधक दस्ता बैग की जांच कर रहा है।”

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers