नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद जहां देशभर में इस फैसला का स्वागत हो रहा है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पढ़ें- 15 दिनों के भीतर तीसरी बार बाढ़ जैसे हालात, यात्री
उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गंभीरता से क्षेत्र की घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि महासचिव ने सभी पक्षों से संयम बरतने का अनुरोध किया है। बता दें, भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को सोमवार को हटा दिया। राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया।
पढ़ें- महबूबा- उमर अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज किया जा सकता है…
इस मसले पर महासचिव को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से इस मुद्दे पर कोई पत्र मिला है, इस पर दुजारिक ने कहा कि उन्हें उन खबरों के बारे में मालूम है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को पत्र भेजा गया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस ने कहा था कि वह क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति पर ‘‘गंभीरता के साथ” नजर रख रहे हैं तथा भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का अनुरोध करते हैं।
पढ़ें- जम्मू कश्मीर में एक और सख्ती, 370 हटने के बाद छिना
6 बाबा गिरफ्तार, बच्चा चोरी का आरोप
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ov9g0MKvhY8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>