umesh pal murder case asad ahmad encounter story

असद अहमद की कहानी, बड़े भाइयों के जेल जाने के बाद असद ने संभाला था गैंग, महंगे फोन-घड़ियों का था शौकीन

असद अहमद की कहानी, बड़े भाइयों के जेल जाने के बाद असद ने संभाला था गैंग! umesh pal murder case asad ahmad encounter story

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2023 / 02:54 PM IST
,
Published Date: April 13, 2023 2:54 pm IST

नई दिल्ली। umesh pal murder case asad ahmad encounter story उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। अतीक के बेटे असद को एंनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं असद के साथ दूसरे आरोपी गुलाम अहमद को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया है। जानकारी के अनुसार दोनों उमेशपाल हत्याकांड में फरार थे। एसटीएफ ने कहा कि झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।।

Read More: दो DSP समेत 12 पुलिसकर्मियों ने दिया ‘ऑपरेशन असद’ को अंजाम, बनाई गई थी ऐसी रणनीति कि भाग न पाए माफिया

umesh pal murder case asad ahmad encounter story आपको बता दें कि अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद लखनऊ से पूरी गैंग ऑपरेट करता था। असद ने लखनऊ के टॉप स्कूल से इसी साल 12वीं कक्षा पास की थी। उमेश पाल केस में असद द्वारा गोली चलाए जाने का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद से ही वह पुलिस के निशाने पर था। आज हम असद की पूरी कहानी बताएंगे।

Read More: Betul News: जनपद कार्यालय में हाईवोल्टेज ड्रामा, इस बात पर कर्मचारियों ने कर दी युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

असद अहमद की कहानी

असद अहमद अतीक का सबसे छोटा बेटा था। जो लखनऊ से ऑपरेट करता था। बताया जाता है कि वो पढ़ाई में काफी तेज था। कानून की पढ़ाई के लिए वह विदेश जाना चाहता था, लेकिन परिवार के आपराधिक इतिहास की वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ।

Read More: असद के बाद अब गुड्डू मुस्लिम टारगेट में? एसटीएफ ने घेरा, जानें कौन है कुख्यात बमबाज

बताया जा रहा है कि अतीक के छोटे बेटे असद स्कूल में ही गूंडगर्दी करता था। कुछ साल पहले स्कूल में एक प्रतियोगिता हारने पर उसने न सिर्फ जीतने वाले सहपाठियों बल्कि बीच बचाव करने वाले अध्यापकों को भी पीट दिया था। असद मारपीट करने में काफी कुख्यात था। उससे बड़ी उम्र के लड़के आपस के विवाद उसके सामने लेकर जाते तो वह मामलों को सुलझाता था।

Read More: अतीक-अशरफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल, रिमांड के बाद 3 शिफ्ट में होगी दोनो से पूछताछ

महंगे गाड़ियां और फोन का शौकिन

असद अहमद महंगी गाड़ियों और फोन का शौकीन था। वह विदेशी घड़ियां पहनता था और मंहगे फोन रखता था। बताया जाता है कि फरार होने से पहले उसके पास एप्पल आईफोन था।

Read More: ‘मिशन बस्तर’ पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, CM भूपेश बघेल ने किया भव्य स्वागत

चाचा अशरफ का सबसे चहेता भतीजा था

आपको बता दें कि असद अपने चाचा का सबसे चहता भतीजा था। उनके चाचा अशरफ ने ही उसे गोली चलाना, कार रेसिंग सिखाया था। हत्याकांड के दिन सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि कार से एक युवक निकला और धड़ाधड़ गोली चलाते हुए भाग रहा था। गोली चलाते हुए युवक की पहचान असद के रूप में ही हुई थी।

Read More: मुंबई में बेमौसम बारिश, इस साल अप्रैल में हुई सर्वाधिक बारिश

बड़े भाइयों के जेल जाने के बाद असद ने संभाला गैंग

साल 2018 में अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर सुर्खियों में आया था। उस समय उमर ने लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण किया था। मोहित जायसवाल का अपहरण करके उमर उसे देवरिया जेल ले गया था, उस समय अतीक अहमद इसी जेल में बंद था। अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली के खिलाफ भी हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers