जालंधर : पंजाब कैबिनेट ने बुधवार को ‘गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय’ (जीएडीवीएएसयू) के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के वेतनमान को लागू करने की मंजूरी दे दी है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, यह फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिया गया। चंडीगढ़ के बाहर यह इस तरह की दूसरी बैठक थी, इससे पहले 28 अप्रैल को लुधियाना में पहली बैठक का आयोजन किया गया था। बयान में कहा गया है कि यूजीसी के वेतनमान को लागू करने के फैसले से पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को पंजाब को अग्रणी बनाने के लिए ठोस प्रयास करने में मदद मिलेगी।
बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने पंजाब राजस्व पटवारी (वर्ग-तीन) सेवा नियम, 1966 और पंजाब राजस्व पटवारी (वर्ग-तीन) सेवा नियम 2023 के मसौदे को रद्द करने को भी मंजूरी दे दी। नए नियमों के अनुसार पटवारी अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की अवधि डेढ़ वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दी गई है। मंत्रिमंडल ने विभाग की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के लिए आबकारी तथा कराधान विभाग में 18 नए पद सृजित करने और सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल (पटियाला) और सरकारी आयुर्वेदिक फार्मेसी (पटियाला) को गुरु रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय (होशियारपुर) में स्थानांतरित करने को भी मंजूरी दे दी है।
Year Ender 2024: साल 2024 में देश की आंखें नम…
2 hours agoमोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
3 hours ago