UGC Farji University Name List 2023

UGC ने इन 20 यूनिवर्सिटी को किया ‘फर्जी’ घोषित.. कही आपके विश्वविद्यालय का नाम भी तो नहीं है शामिल, देखें List..

Edited By :   Modified Date:  August 2, 2023 / 07:27 PM IST, Published Date : August 2, 2023/7:25 pm IST

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी कि तरफ से आज बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक़ यूजीसी ने आज देशभर के 20 यूनिवर्सिटीज को फर्जी करार दिया है। (UGC Farji University Name List 2023) बकौल मीडिया रिपोर्ट आयोग ने कहा है कि फर्जी घोषित किए गए विश्वविद्यालयों को डिग्री देने का अधिकार नहीं है। हैरानी कि बात है कि देश कि राजधानी दिल्ली के आठ विश्वविद्यालयों का नाम इस सूची में शामिल है।

यूजीसी की ओर से कहा गया है कि ‘कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं। ऐसे विश्वविद्यालयों की तरफ से प्रदान की गई डिग्रियां न तो मान्यता प्राप्त होंगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार प्रयोजन के लिए मान्य होंगी।

कमलनाथ के गढ़ में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, आगमन से पूर्व जिला वासियों के लिए भेजा ये संदेश, खुशी से झूम उठे भक्त

दिल्ली की ये यूनिवर्सिटी फर्जी घोषित

(UGC Farji University Name List 2023)
अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान,
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज,
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय,
व्यावसायिक विश्वविद्यालय,
एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी,
भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान,
विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉई मेंट
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय शामिल हैं।

यूपी में चार फर्जी विश्वविद्यालय

गांधी हिंदी विद्यापीठ,
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी,
नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी)
भारतीय शिक्षा परिषद

वही यूजीसी कि रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार कर्नाटक, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल में भी फर्जी विश्वविद्यालय हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें