Alien Landed on Earth

Alien Landed on Earth : आसमान में उड़ता हुआ दिखाई दिया UFO! धरती पर एलियंस के आने की खबर आई सामने, महिला ने वीडियो बनाकर किया वायरल

Alien Landed on Earth : एक बार फिरप न्यूयॉर्क शहर के आसमान में उड़ती हुई एक रहस्यमयी चीज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

Edited By :   Modified Date:  April 27, 2024 / 07:31 PM IST, Published Date : April 27, 2024/7:28 pm IST

Alien Landed on Earth : नई दिल्ली। एलियंस से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। एलियंस को लेकर हर किसी के मन में अनगिनत सवाल होते हैं। क्या हमारी धरती के अलावा भी किसी दूसरे ग्रह पर जीवन है? इस सवाल के जवाब की तलाश दुनियाभर के वैज्ञानिक कर रहे हैं। अभी तक एलियन के होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। नासा भी एलियन दुनिया, एलियन की मौजूदगी या UFO के होने से इनकार करता है, लेकिन कई लोग अलग-अलग समय में UFO और एलियंस के होने और दिखाई देने का दावा करते हैं।

 read more : छात्रा को घर से स्कूल छोड़ने वाला ड्राइवर ही कार में करने लगा ऐसी हरकत, टीचर से बताई

इस बीच, एक बार फिरप न्यूयॉर्क शहर के आसमान में उड़ती हुई एक रहस्यमयी चीज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसे Unidentified Flying Object (UFO) या एलियन यान बताया जा रहा है। लागार्डिया हवाई अड्डे का आसमान पिछले महीने तब चर्चा में आ गया जब 25 मार्च को एक कमर्शियल फ्लाइट में सवार एक यात्री मिशेल रेयेस ने अपने विमान की खिड़की से एक अजीब चीज देखने की सूचना दी। रेयेस ने इसका वीडियो फुटेज भी कैप्चर किया, जिससे सनसनी फैल गई।

Alien Landed on Earth

रेयेस ने अधिकारियों को ये कहकर सचेत किया कि उसे लगा कि यह सुरक्षा के लिए ख़तरा हो सकता है, और तुरंत संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) को ईमेल किया। रेयेस ने यूएस-आधारित ब्रॉडकास्टर न्यूज़नेशन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि ‘इसे देखने के बाद मैंने जो पहला काम किया वह एफएए को ईमेल करना था ताकि उन्हें पता चल सके कि मैंने क्या देखा।’

बता दें कि अमेरिका में यूएफओ देखा जाना आम बात है। हालांकि, पेंटागन को अब तक एलियन टेक्नोलॉजी का कोई सबूत नहीं मिला है। इसके अलावा ब्रिटेन में 2.5 साल के भीतर करीब 1000 यूएफओ दिखने का दावा किया गया है। कई लोग एलियन से जुड़े और उनके साथ सामने के भी दिलचस्प दावे करते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp