उद्धव ठाकरे का 28 को राज तिलक, शपथ ग्रहण समारोह में मोदी-शाह को भी न्योता | Uddhav Thackeray's oth on 28, Modi-Shah was also invited to the oath taking ceremony

उद्धव ठाकरे का 28 को राज तिलक, शपथ ग्रहण समारोह में मोदी-शाह को भी न्योता

उद्धव ठाकरे का 28 को राज तिलक, शपथ ग्रहण समारोह में मोदी-शाह को भी न्योता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: November 27, 2019 2:57 am IST

महाराष्ट्र। आखिर लंबे जद्दोजहद और सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार बनने जा रही है। 28 नवंबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे। उद्धव शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। 

पढ़ें- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, महंगी हुई अंगूर की…

शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा जाएगा। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से जब सवाल किया गया कि क्या शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को भी न्योता भेजा जाएगा तो उन्होंने कहा कि हां, हम सबको निमंत्रण भेजेंगे। हम अमित शाह को भी न्योता भेजेंगे।

पढ़ें- अनंतनाग में आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, चपेट में आने से दो लो…

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज सुबह विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाया। ‘महा विकास अगाड़ी’ के विधायकों और नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र सौंपकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना नेता घोषित किया।

पढ़ें- महाराष्ट्र में सत्ता का महासंग्राम, देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल को…

बता दें मंगलवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपना इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद राज्यपाल ने शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने की पेशकश की है। तीनों दलों के पास 162 विधायक मौजूद हैं। लिहाजा सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बहुमत नहीं होने से बीजेपी को सत्ता से वंचित होना पड़ा है।

 

अंगूर की बेटी के दाम बढ़े