बदायूं में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत, एक अन्य घायल |

बदायूं में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत, एक अन्य घायल

बदायूं में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत, एक अन्य घायल

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 11:10 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 11:10 pm IST

बदायूं (उप्र), 11 अक्टूबर (भाषा) बदायूं जिले के थाना अलापुर क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गांव सांडी निवासी बबलू (34) मोटरसाइकिल से महीपाल के साथ म्याऊं जा रहा था, इधर ग्राम अल्लापुर निवासी सत्यभान (31) अपनी मोटरसाइकिल से म्याऊ की तरफ से आ रहा था।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार जैसे ही डहरपुर रोड पर पहुंचे, उसी दौरान एक कार ने दोनों मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों मोटरसाइकिल चालक भी आपस में भिड़ गए।

उसने बताया कि बबलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महीपाल (44) और सत्यभान बुरी तरह घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें म्याऊं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान सत्यभान ने दम तोड़ दिया और महिपाल का उपचार जारी है।

अलापुर थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह चौहान ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)