चित्रकूट (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव के मोड़ की पुलिया के पास मंगलवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मऊ थाने के प्रभारी निरीक्षक सुभाषचन्द्र चौरसिया ने बुधवार को बताया, ‘मंगलवार रात करीब नौ बजे सुरौंधा गांव के मोड़ में पुलिया के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत और एक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी। मृतकों की पहचान अशोक (22) निवासी कंठीपुर और सोनू (23) निवासी कसहाई के रूप में हुई है,जबकि उनका साथी रामसुहावन (24) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।’
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है। दोनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
भाषा सं जफर
शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बांग्लादेश के 28 शरणार्थी मिजोरम पहुंचे
33 mins ago