सेल्फी के चक्कर में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दो महिलाओं ने जान गंवायी |

सेल्फी के चक्कर में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दो महिलाओं ने जान गंवायी

सेल्फी के चक्कर में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दो महिलाओं ने जान गंवायी

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 10:08 PM IST, Published Date : June 27, 2024/10:08 pm IST

देहरादून/मनाली, 27 जून (भाषा) सेल्फी लेने के चक्कर में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दो महिलाओं ने अपनी जान गंवायी।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मटेला क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सेल्फी लेते समय एक महिला पहाड़ से नीचे खाई में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार महिला की पहचान हरिद्वार जिले के रूड़की की रहने वाली सोनल पायल (37) के रूप में हुई है जो उस समय अपने पति के साथ थी। वह एक अस्पताल में ‘चीफ फार्मासिस्ट’ थी।

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार, सेल्फी लेने के दौरान पायल का संतुलन बिगड़ गया और वह पहाड़ी से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी एवं उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।

इस घटना से बदहवास उसका पति भी पहाड़ी से नीचे उतर गया लेकिन झाडियां अधिक होने के कारण वह उसे ढूंढ नहीं पाया और रास्ता भटक गया।

बाद में राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने रस्सी की सहायता से खाई में उतर कर शव को मुख्य सड़क तक पहुंचाया । महिला के पति को भी टीम ने ढूंढ कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया ।

वहीं, हिमाचल पुलिस ने बताया कि प्रदेश में कुल्लू जिले के मणिकर्ण में तस्वीर खिंचवाने के दौरान फिसलकर पार्वती नदी में गिरी हरियाणा की एक महिला पर्यटक की डूबने से मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे तब हुई जब हरियाणा के झज्जर निवासी अजय और उनकी पत्नी कविता पार्वती नदी के किनारे तस्वीर खिंचवा रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला का शव बृहस्पतिवार को बरामद कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि कविता फिसलन भरे पत्थरों से फिसलकर पार्वती नदी के तेज बहाव में बहाव में बह गईं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कविता (31) का शव घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर सुमा रोपा के पास बचाव अभियान के दौरान बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि पति ने शव की पहचान कर ली है।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers