जम्मू में सड़क हादसे में दो विद्यार्थियों की मौत |

जम्मू में सड़क हादसे में दो विद्यार्थियों की मौत

जम्मू में सड़क हादसे में दो विद्यार्थियों की मौत

:   Modified Date:  October 23, 2024 / 01:28 PM IST, Published Date : October 23, 2024/1:28 pm IST

जम्मू, 23 अक्टूबर (भाषा) जम्मू के सिदड़ा पुल पर मोटरसाइकिल से जा रहे, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के दो अभ्यर्थियों की एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान राजौरी के तौहीद वानी और डोडा की मेहरुन्निसा के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 20 साल के आसपास थी।

पुलिस ने बताया कि दोनों विद्यार्थी मंगलवार देर रात जब नगरोटा से भटिंडी आ रहे थे तभी सिदड़ा पुल पार करते समय उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि मोटरसाइकिल वानी चला रहा था, और पुल पर खड़ी कार में बैठे एक व्यक्ति ने जैसे ही दरवाजा खोला तो वानी अपने वाहन से कथित तौर पर नियंत्रण खो बैठा।

अधिकारियों ने बताया कि शवों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया और बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि छात्र जम्मू के भटिंडी इलाके में रह रहे थे और नीट की तैयारी कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले कर मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)