भरतपुर में पुलिस हेड कांस्टेबल सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार |

भरतपुर में पुलिस हेड कांस्टेबल सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

भरतपुर में पुलिस हेड कांस्टेबल सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  September 7, 2024 / 06:11 PM IST, Published Date : September 7, 2024/6:11 pm IST

जयपुर, सात सितंबर (भाषा) राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को भरतपुर में एक हेड कांस्टेबल व एक अन्य व्यक्ति राकेश कुमार गर्ग को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल हरिराम मीणा उप अधीक्षक कार्यालय (भुसावर) में रीडर है जबकि गर्ग उसके दलाल के रूप में काम करता है।

उन्होंने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमे में मदद करने एवं मामले को बंद करने की एवज में आरोपी हेड कांस्टेबल मीणा द्वारा अपने दलाल राकेश कुमार गर्ग (निजी व्यक्ति) के माध्यम से 1.50 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

मेहरड़ा के मुताबिक ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन का शनिवार को जाल बिछाई और आरोपी मीणा व गर्ग को परिवादी से 1.20 लाख रुपये (24 हजार रुपये प्रचलित भारतीय मुद्रा एवं 96 हजार डमी करेंसी) बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)