मणिपुर के मोरेह में भीषण आग में दो लोग घायल, 15 से अधिक घर जलकर खाक |

मणिपुर के मोरेह में भीषण आग में दो लोग घायल, 15 से अधिक घर जलकर खाक

मणिपुर के मोरेह में भीषण आग में दो लोग घायल, 15 से अधिक घर जलकर खाक

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 09:27 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 9:27 pm IST

इंफाल, पांच जनवरी (भाषा) मणिपुर में भारत-म्यांमा सीमा स्थित मोरेह कस्बे में रविवार को आग लगने से कम से कम दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए और 15 से अधिक घर जलकर खाक हो गए। रक्षा विभाग के एक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया है कि आग टेंग्नौपाल जिले के मोरेह के मिशन वेंग इलाके में लगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘असम राइफल्स और मणिपुर अग्निशमन सेवाओं ने तत्परता से काम किया और टेंग्नौपाल जिले के मिशन वेंग इलाके में 15-20 घरों में लगी भीषण आग को बुझा दिया।’’

बयान में कहा गया कि घटना में जख्मी हुए दो व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा

नोमान सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers