Two men posing as police officers robbed Sudanese citizens of $3500

खुद को पुलिस अधिकारी बताकर आए दो लोगों ने सूडानी नागरिकों से 3500 डॉलर की लूटपाट

Two men posing as police officers robbed Sudanese citizens of $3500 :खुद को पुलिस अधिकारी बताकर आए दो लोगों ने सूडानी नागरिकों से की लूटपाट...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 30, 2022/12:48 am IST

नोएडा : अफ्रीकी देश सूडान से अपने चाचा का उपचार कराने आए एक व्यक्ति से रविवार की रात कथित तौर पर दो लोगों ने लूटपाट की। पुलिस ने मामले में प्राथिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सूडानी नागरिक अबू बकर मुजाहिद अपने चाचा मुजाहिद मंजूर की रीढ़ की हड्डी का इलाज कराने के लिए नोएडा के जेपी अस्पताल आए हैं और शाहपुर गांव में पीजी लेकर रह रहे थे।

Read More :  हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, डेब्यू सीजन में बनी चैंपियन, राजस्थान रॉयल्स हारी

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक रविवार की रात दो अज्ञात व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी/ ड्रग्स इंस्पेक्टर बताकर आए और दोनों विदेशी नागरिकों को डराया धमकाया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दोनों विदेशी नागरिकों पर मादक पदार्थ तस्करी का आरोप लगाया और उनकी तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने उनके पर्स में रखी 3500 डॉलर की राशि लेकर चलते बने।

Read More :  आईपीएल जीतते ही पांड्या के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान…

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने आरोपियों की कार का पीछा भी किया, इस दौरान गिरने से उसे चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक की शिकायत पर नोएडा सेक्टर 126 थाने में प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच की जा रही है।