नोएडा (उत्तर प्रदेश), 10 नवम्बर (भाषा ) थाना जारचा पुलिस ने कथित तौर पर अवैध रूप से खनन कर रहे दो लोगों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर थाना जारचा पुलिस ने सोमवार रात भुल्लन उर्फ गुलफाम और रोहित को गिरफ्तार किया। दोनों करौदा गांव के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पास से रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि ये लोग अवैध रूप से बालू खनन में संलिप्त थे।
भाषा सं
निहारिका नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)