नोएडा (उप्र), सात मई (भाषा) बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर में एक मकान के निर्माण कार्य के दौरान वहां काम कर रहे चार मजदूर शनिवार रात को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटना में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बीटा-2 के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अल्फा-2 सेक्टर में एक व्यक्ति के घर का निर्माण हो रहा था, तभी काले रंग के एक अज्ञात वाहन ने वहां काम कर रहे बदन (30), राजकुमार अहिरवार (28), गोपाल साहू (30) और 40 वर्षीय महिला देववन्ती को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए मजदूरों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां देववन्ती और साहू की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का उपचार हो रहा है।
भाषा सं पारुल सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)