श्रीनगर, 23 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को एक मनोरोगी व्यक्ति के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि जावेद अहमद ने कथित तौर पर एक डंडा उठाया और जिले के अश्मुकाम इलाके में सुबह काम के लिए बाहर निकले लोगों को मारना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि हमले में घायल दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम छह अन्य का इलाज चल रहा है।
घायलों में से एक ने पुलिस को बताया कि कई लोगों ने हमलावर पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)