कर्नाटक के बेलूर में जर्जर दुकान के ढह जाने से दो लोगों की मौत |

कर्नाटक के बेलूर में जर्जर दुकान के ढह जाने से दो लोगों की मौत

कर्नाटक के बेलूर में जर्जर दुकान के ढह जाने से दो लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: March 9, 2025 / 05:37 PM IST
,
Published Date: March 9, 2025 5:37 pm IST

हासन (कर्नाटक), नौ मार्च (भाषा) कर्नाटक के बेलूर में रविवार दोपहर को एक जर्जर दुकान के ढह जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जब दुकान ढही, तो ग्राहक दुकान के अंदर थे।

सूचना मिलने पर पुलिस तथा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं, जबकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)