रांची, 17 फरवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगली इलाके से सुरक्षा बलों ने सोमवार को दो आईईडी बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बाद में आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के इरादे से विस्फोटक लगाए थे।
पुलिस के मुताबिक, ये विस्फोटक जिले के गुआ और रोवाम रोड के बीच जंगली पहाड़ियों में पाए गए।
बयान के मुताबिक, “बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।”
अधिकारियों ने बताया कि चाईबासा थाने और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कई टीमों द्वारा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान ये आईईडी बरामद किए गए।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)