जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) जयपुर में एक दमकल केंद्र के दो संविदा कर्मचारियों को कारखानों में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दोनों कर्मचारियों पर अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए जानबूझकर कारखाने में आग लगाने का आरोप लगा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी संविदा कर्मचारी है जिनमें से एक चालक और दूसरा फायरमैन है। उनके मुताबिक, दोनों अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए अग्निशमन के वाहन से डीजल चुराकर बाजार में बेचते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को आग लगने पर वाहनों का इस्तेमाल बढ़ने से उसमें से ईंधन चुराने और बेचने के ज्यादा मौके मिलते थे।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने रविवार को बताया कि सरना डूंगर इलाके में आग की घटनाओं की जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों की हरकतों की जांच की गईं। उनकी पहचान अग्निशमन कार्यालय में कार्यरत फायरमैन विजय शर्मा और चालक राहुल यादव के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कारखानों में आग लगाते थे और नियंत्रण कक्ष से आग लगने की सूचना मिलने पर वे ही दमकल की गाड़ियों के साथ आग बुझाने जाते थे।
कुमार ने बताया कि इस दौरान वे डीजल चुराकर बाजार में बेचते थे।
उन्होंने इलाके के तीन कारखानों में आग लगाने की बात कबूल की है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।
भाषा कुंज नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तमिलों ने कई देशों के विकास में अहम योगदान दिया…
31 mins agoआप का भाजपा पर फरीदाबाद की सड़कों को दिल्ली का…
33 mins ago