उत्तर प्रदेश। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंची दो महिला श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने जाते समय दोनों की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं की मौत बीमारी के कारण हुई है।
बता दें कि दोनों महिलाएं यहां कतार में लगी हुई थीं, इस दौरान भीड़ बढ़ने के कारण उन्हें चक्कर आ गया। एक महिला की मौत हार्ट अटैक बताई जा रही है। वहीं, दूसरे महिला को लेकर कहा जा रहा है कि चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई है। बता दें कि वृंदावन के बांके बिहारी के दर्शन के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान मंदिर में काफी भीड़ होती है और लोगों को दर्शन के लिए लंबी लाइन भी लगानी पड़ती है। वहीं, अब मंदिर में लगातार बढ़ रहे भीड़ के कारण मंदिर प्रशासन पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।
ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए SSP ने वीडियो के माध्यम से जनता से अपील की है कि नए साल के अवसर पर छोटे बच्चे, बड़े-बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति को दर्शन करने अपने साथ न लाएं. साथ ही कोविड-19 से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन जरूर करें।
सनातन धर्म पर दिए अपने बयान पर कायम हूं: केरल…
2 hours ago