प्रश्नपत्र लीक मामले में दो इनामी अपराधी गिरफ्तार |

प्रश्नपत्र लीक मामले में दो इनामी अपराधी गिरफ्तार

प्रश्नपत्र लीक मामले में दो इनामी अपराधी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: September 15, 2022 11:25 pm IST

देहरादून, 15 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में दो इनामी अपराधियों को बृहस्पतिवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया ।

सादिक मूसा और योगेश्वर राव को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ में पॉलीटैक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया । दोनों पर क्रमश: दो लाख और एक लाख रुपये का इनाम था।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों अपराधियों के लखनऊ या आसपास के किसी स्थान पर आने की जानकारी के मद्देनजर उत्तराखंड एसटीएफ की एक विशेष टीम को लखनऊ रवाना किया गया था ।

उत्तराखंड एसटीएफ लगातार उत्तर प्रदेश एसटीएफ के संपर्क में थी ।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को उत्तराखंड की टीम के सुपुर्द कर दिया।

पिछले साल दिसंबर में आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में एसटीएफ अब तक करीब 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है ।

भाषा दीप्ति शोभना

शोभना