उत्तरपश्चिम दिल्ली में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार |

उत्तरपश्चिम दिल्ली में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

उत्तरपश्चिम दिल्ली में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 10:15 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 10:15 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) उत्तरपश्चिम दिल्ली में डीडीए ग्राउंड के पास पुलिस के साथ एक मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विशाल उर्फ ​​बादल और कन्हैया उर्फ ​​अमित की

गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर उन्हें कल रात डीडीए ग्राउंड, निरंकारी भवन के पास रोका गया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा, ‘‘रुकने का इशारा किये जाने पर दोनों ने भागने की कोशिश में पुलिस दल पर कथित तौर पर गोली चला दी। पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे विशाल के पैर में गोली लगी। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए ले जाया गया।’

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विशाल अशोक विहार पुलिस थाने में दर्ज हत्या और डकैती के एक मामले में वांछित था, जबकि कन्हैया सशस्त्र डकैती के संबंध में बादली पुलिस थाने में दर्ज एक मामले और हत्या के प्रयास के मुखर्जी नगर पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में शामिल था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों के पास से दो अवैध हथियार और चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि मुखर्जी नगर पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा योगेश अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)