रिश्वतखोरी के मामले में वाणिज्यिक कर विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार |

रिश्वतखोरी के मामले में वाणिज्यिक कर विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार

रिश्वतखोरी के मामले में वाणिज्यिक कर विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 06:39 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 6:39 pm IST

जयपुर, 28 मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने शुक्रवार को चुरू में वाणिज्यिक कर विभाग के दो अधिकारियों को परिवादी से एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (एसीटीओ) महेश कुमार व कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी (जेसीटीओ) नरेन्द्र सिंह को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म के रिटर्न नहीं भरने पर फर्म को ‘डिफाल्टर’ घोषित नहीं करने के लिए परिवादी व उसके लेखाकार (सीए) को दो लाख रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए एसीटीओ व जेसीटीओ को रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई। मामले में आगे जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी

संतोष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)