पन्ना (मप्र), 25 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर इटवां खास गांव की है।
बृजपुर थाने के प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान अंकित (तीन) और संदीप (दो) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना हुई दोनों सो रहे थे और उनके माता-पिता लकड़ी इकट्ठा करने बाहर गए हुए थे।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पन्ना के जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों के माता-पिता को आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
भाषा खारी सुरेश
सुरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)