शिमला, 20 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सोमवार को सीमेंट से लदे एक ट्रक के खाई में गिर जाने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों की पहचान सोलन जिले के ठेरा गांव के दिनेश कुमार (29) और विनोद कुमार (37) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि धामी-सुन्नी संपर्क मार्ग पर बागीपुल बैजू के पास देर रात करीब एक बजे चालक दिनेश ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह खाई में गिर गया।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और भाइयों की तलाश शुरू की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से यह सोमवार तड़के दोनों भाइयों के शवों को ढूंढ निकाला। उन्होंने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी के एक सरकारी अस्पताल ले जाये गये हैं।
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि परिजनों को सूचित किया गया है कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा राजकुमार प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शिमला में सीमेंट से लदा ट्रक खाई में गिरा, दो…
23 mins ago