दिल्ली हवाई अड्डे पर 20 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी मामले में दो ब्राजीलियाई गिरफ्तार |

दिल्ली हवाई अड्डे पर 20 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी मामले में दो ब्राजीलियाई गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे पर 20 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी मामले में दो ब्राजीलियाई गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 09:50 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 9:50 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो ब्राजीलियाई नागरिकों को देश में 20 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

ब्राजील के रहने वाले एक पुरुष और एक महिला को 24 दिसंबर को पेरिस के रास्ते साओ पाउलो से आने के बाद रोका गया।

सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘पूछताछ करने पर दोनों यात्रियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ मादक पदार्थ युक्त कैप्सूल/गोलियां निगल ली थीं।’’

इसमें कहा गया है कि हवाई अड्डे पर प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान दोनों यात्रियों से मादक पदार्थ युक्त कैप्सूल निलवाये गए। बयान में कहा गया कि आरोपियों को यहां सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया ताकि ‘‘उक्त कैप्सूल को निकालने के लिए उचित कार्रवाई की जा सके।’’

सीमाशुल्क विभाग ने बताया कि सारे कैप्सूल निकालने की पूरी चिकित्सीय प्रक्रिया में कई दिन लगे और पुरुष यात्री से कुल 105 कैप्सूल मिले, जिनमें 937 ग्राम कोकीन थी। बयान के मुताबिक महिला यात्री के पास से 562 ग्राम कोकीन युक्त कुल 58 कैप्सूल मिले।

सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि जब्त किए गए ग्राम मादक पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 20.98 करोड़ रुपये आंका गया है।

भाषा धीरज अमित

अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers