हिमाचल प्रदेश के मंडी में ढाबा मालिक पर गोलीबारी के आरोप में बाइक सवार दो हमलावर गिरफ्तार |

हिमाचल प्रदेश के मंडी में ढाबा मालिक पर गोलीबारी के आरोप में बाइक सवार दो हमलावर गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में ढाबा मालिक पर गोलीबारी के आरोप में बाइक सवार दो हमलावर गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 11:02 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 11:02 pm IST

शिमला, 25 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गल्ले से नकदी चुराने से रोकने पर ढाबा मालिक पर गोली चलाने के आरोप में बाइक सवार दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद अजमल और आजम के रूप में हुई है।

उसने बताया कि यह घटना 21 मार्च को शुक्रवार रात को तब हुई जब दोनों बदमाश ढाबे पर पहुंचे और उन्होंने खाना ‘पैक’ करने को कहा।

पुलिस ने बताया कि जब ढाबा मालिक दयारी तिल्ली निवासी प्रदीप गुलेरिया खाना बना रहे थे तो उन्होंने देखा कि दोनों बदमाश गल्ले से नकदी चुराने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस ने गुलेरिया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि जब ढाबा मालिक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद आरोपी वहां से नकदी और एलईडी टीवी लेकर फरार हो गए।

इस घटना में गुलेरिया घायल हो गए थे।

इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) और चार अन्य टीम गठित की गईं और पुलिस ने विभिन्न स्थानों से प्राप्त फुटेज और अपराध स्थल से एकत्र किए गए सबूत के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी भाई हैं और मंडी जिले के बल्ह इलाके में किराए के एक मकान में रहते हैं। वे ‘एल्युमीनियम फिटर’ का काम करते हैं।

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि दोनों हमलावर उत्तर प्रदेश के रहने वाले और मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ऐसे तत्वों को पनाह दे रही है।

घायल ढाबा मालिक ठाकुर के सहपाठी हैं।

भाषा प्रीति आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)