अगरतला, 21 जनवरी (भाषा) पश्चिमी त्रिपुरा जिले में 12 करोड़ रुपये की कीमत की याबा गोलियों के साथ दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
जिले के सालबगान इलाके में असम राइफल्स के जवानों ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सोमवार को अभियान के परिणामस्वरूप 60,000 याबा गोलियां बरामद हुईं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।’’
बरामद प्रतिबंधित पदार्थ और पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया गया है।
याबा गोली (टेबलेट) को मादक पदार्थ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें मेथाम्फेटामाइन और कैफीन होता है।
भाषा दिलीप अमित
अमित
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अदाणी के छोटे बेटे की सादे समारोह में सात फरवरी…
28 mins ago