ईटानगर, 12 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एक लड़की की तस्वीर का इस्तेमाल करके अश्लील वीडियो बनाकर उसे प्रसारित करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नाहरलगुन के पुलिस अधीक्षक मिहिन गैम्बो ने बताया कि जब लड़की को यह पता लगा कि उसकी तस्वीर का इस्तेमाल कर विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर उसका अश्लील वीडियो प्रसारित किया जा रहा है तो उसने नाहरलगुन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो को शुरू में ‘टेलीग्राम’ पर साझा किया गया, जहां इसे धन के भुगतान के बदले लोगों को उपलब्ध कराया गया था।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की तस्वीर का उपयोग करके फर्जी अश्लील वीडियो बनाने और धन के एवज में इसे प्रसारित करने वाले मुख्य आरोपी को शुक्रवार को नाहरलगुन से गिरफ्तार कर लिया और एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्जी खाते बनाने और वीडियो वितरित करने के लिए इस्तेमाल किए गए उपकरणों को जांच के लिए सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है।
भाषा खारी पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)