भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। राहुल रॉय नाम के शख्स को अपहरण करने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी की पहचा हंसराज के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि हंसराज अपने साथी आदित्य के साथ मिलकर पिछले दो महीने से राहुल रॉय की रैकी कर रहे थे।
यह भी पढ़े : हिमाचल के 68 विधानसभा सीटो के लिए मतदान शुरु, देखे तस्वीरें…
रातीबड़ थाना के पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राहुल को अगवा कर लिया और बदले में 1 करोड़ की फिरौती की मांग करने लगे। पुलिस की माने तो राहुल रॉय के पिता ने करोड़ो की FD करा रखी थी। जिसकी भनक दोनों जालसाजों को लगी और प्लानिंग के साथ उन्होंने राहुल को अगवा कर लिया। पुलिस अभी दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।