Twitter Account Suspend: टेक की जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ट्वीटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क का नया ऐलान सामने आया है जिसमें अब ट्वीटर बने पैरोडी अकाउंट लिखा नहीं होने पर बिना किसी चेतावनी के डिलीट हो जाएगे। इसके साथ यह भी होगा कि, वेरिफाइड अकाउंट्स के नाम बदलने पर ब्लू टिक भी हट जाएगा।
Read more: नियुक्ति को लेकर हजारों शिक्षकों ने खोला मोर्चा, गर्भवती महिलाओं के साथ उतरे सड़कों पर
एलन मस्क ट्वीट कर दी जानकारी
यहां पर मस्क ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर आज सोमवार को ट्वीट किए है जिसमें पहले ट्वीट में लिखा कि, अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उस पर साफ लिखा होना चाहिए कि वो पैरोडी अकाउंट है, नहीं तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। पहले अकाउंट्स को सस्पेंड करने से पहले चेतावनी दी जाती थी, लेकिन अब चेतावनी नहीं दी जाएगी और अकाउंट को डायरेक्ट सस्पेंड कर दिया जाएगा।
Twitter Account Suspend: इसके अलावा आगे ट्वीट में लिखा कि, अगर कोई ट्विटर यूजर नाम बदलता है तो उसका ब्लू टिक टेंपरेरी रूप से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्विटर को इन्फॉर्मेशन का अब तक का सबसे एक्यूरेट और सटीक सोर्स बनने की जरूरत है। यही हमारा मिशन है।
फेक प्रोफाइल वाले अकाउंट्स सावधान
आपको बताते चले कि, ऐसे कई अकाउंट्स को सस्पेंड भी किया गया है, जो अकाउंट्स किसी और के हैं लेकिन पैरोडी अकाउंट के तौर पर यूज किए जा रहे थे। इतना ही नहीं कई अकाउंट्स तो ऐसे भी हैं, जिन्हें एलन मस्क के नाम और प्रोफाइल फोटो के साथ यूज किया जा रहा था। आपको बताते चलें कि, जिसके चलते एलन मस्क पर हैक करने जैसी सूचना मिली थी।
Follow us on your favorite platform: