TV Somanathan will be the next Cabinet Secretary

New Cabinet Secretary T.V. Somanathan : टीवी सोमनाथन होंगे देश के अगले कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा की लेंगे जगह

New Cabinet Secretary T.V. Somanathan : केंद्र सरकार ने वरिष्ठ IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन को देश के अगले कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त

Edited By :   Modified Date:  August 10, 2024 / 08:25 PM IST, Published Date : August 10, 2024/8:25 pm IST

नई दिल्ली : New Cabinet Secretary T.V. Somanathan : केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी टीवी सोमनाथन को देश के अगले कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा शनिवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन इस महीने के अंत में अपना नया कार्यभार संभालेंगे। सोमनाथन झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी और मौजूदा कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की जगह लेंगे।

सर्कुलर के अनुसार, कैबिनेट सचिव का पद ग्रहण करने से पहले सोमनाथन कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। उनका कार्यकाल 30 अगस्त से शुरू होगा और वह अगले दो सालों तक इस पद पर बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Encounter in Anantnag : दो जवान शहीद, तीन घायल, अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी 

कौन बन सकता है कैबिनेट सचिव?

New Cabinet Secretary T.V. Somanathan :  कैबिनेट सचिव भारत सरकार की कार्यपालिका में सबसे उच्च पद होता है। कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त अधिकारी, भारत सरकार के सचिवों की समिति का प्रमुख होता है। यह पद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठतम अधिकारियों में से एक को दिया जाता है, जो सीधे प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को प्रशासनिक सलाह देने के लिए जिम्मेदार होता है।

कैबिनेट सचिव का कार्यकाल आमतौर पर दो साल का होता है, लेकिन इसे सरकार के विवेकानुसार बढ़ाया भी जा सकता है। इस पद पर बैठे व्यक्ति को प्रशासनिक कार्यों में व्यापक अनुभव और नेतृत्व क्षमता की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह भूमिका सरकार की नीतियों के कार्यान्वयन, विभिन्न मंत्रालयों के बीच समन्वय, और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers