कटरा: Farooq Abdullah Viral Video tune mujhe bulaya sherawaliye पाकिस्तान से फिॅर से बातचीत का सिलसिला शुरू करने पक्षधर रहे जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फारूक अब्दुल्ला के वायरल वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल इस वीडियो में फारूक अब्दुल्ला माता शेरावाली का भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं।
Farooq Abdullah Viral Video tune mujhe bulaya sherawaliye मिली जानकारी के अनुसार फारूक अब्दुल्ला कटरा प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने कटरा के एक आश्रम में शिरकत की और यहां पर उन्होंने में भजन कार्यक्रम में गायक और बच्चों के साथ शामिल होकर ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये।’ गाया। इस दौरान अब्दुल्ला ने कटरा में रोपवे निर्माण के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालन के लिए जिम्मेदार लोगों को ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी हो।
फारूक अब्दुल्ला ने इस अवसर पर रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ कटरा के लोगों के विरोध का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचे या उनके लिए समस्याएं पैदा हों।’ उन्होंने शहर के हितों पर विचार किए बिना रोपवे का निर्माण करने के लिए बोर्ड की आलोचना की। अब्दुल्ला ने कहा, ‘आपने साहस दिखाया और इसे रोकने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्हें एहसास हो गया है कि सत्ता जनता के पास है, सरकार के पास नहीं।’
एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों के पास सरकार बनाने या तोड़ने की शक्ति है और अब अधिकारी उनसे इस बात पर चर्चा करने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि रोपवे का निर्माण कहां किया जाना चाहिए। फारूक अब्दुल्ला ने बीते दिनों कहा था कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब बहाल होगा, यह तो भगवान ही जानता है। उन्होंने कहा, ‘केवल भगवान ही जानता है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब बहाल होगा और हम राज्य का दर्जा फिर से हासिल करेंगे।’ जम्मू-कश्मीर सरकार में कांग्रेस के अपने गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस पर कई सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस पार्टी से पूछा जा सकता है कि वे क्या चाहते हैं। वे हमसे क्या चाहते हैं? सरकार जानती है कि उसे क्या करना है और वह बिना किसी दबाव के उसी तरह काम करेगी, जैसा उसे करना चाहिए।’
▶’तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये’, फारूक अब्दुल्ला ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को चौंकाया#JammuKashmir | #FarooqAbdullah pic.twitter.com/4SrQuE6It0
— IBC24 News (@IBC24News) January 24, 2025
Follow us on your favorite platform: