चीन के प्रति ट्रंप का सख्त रुख होना भारत के लिए अच्छा: थरूर |

चीन के प्रति ट्रंप का सख्त रुख होना भारत के लिए अच्छा: थरूर

चीन के प्रति ट्रंप का सख्त रुख होना भारत के लिए अच्छा: थरूर

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 07:59 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 7:59 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के साथ भारत-अमेरिका संबंधों में बुनियादी निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि ट्रंप का चीन के प्रति सख्त होना भारत के लिए अच्छा है।

विदेश मामलों संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष और पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने ट्रंप के सत्ता में आने के नजरिये से आव्रजन और व्यापार को लेकर चिंता भी व्यक्त की और कहा कि अमेरिकी नेता का कई मामलों पर ‘‘लेन-देन का रवैया’’ है।

अमेरिका के 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की जिसे अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी कहा जा रहा है। ट्रंप ने कड़े चुनावी मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को पराजित किया।

थरूर ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सच कहूं तो इस नतीजे से कोई बड़ा आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि ट्रंप कुछ समय से खुली किताब हैं। वह चार साल तक राष्ट्रपति रहे, इसलिए हमारे पास उनसे सामंजस्य बनाने का अनुभव है। वह विभिन्न मुद्दों पर काफी मुखर रहे हैं।’’

उनका कहना है कि चीन के प्रति ट्रंप का सख्त रुख होना भारत के लिए अच्छी बात है।

भाषा हक

हक धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)