Sikkim Accident News

Sikkim Accident News: मेले में अचानक जा घुसा ट्रक, 3 लोगों की ली जान कई घायल, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

Sikkim Accident News सिक्किम में भीषण हादसाः मेले में तंबोला खेलते लोगों के बीच घुसा मिल्क टैंकर, 3 की मौत

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2024 / 09:21 AM IST
,
Published Date: February 11, 2024 9:15 am IST

Sikkim Accident News: रानिपुर। सिक्किम में एक कार्यक्रम के दौरान जब हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार टैंकर ने गाड़ियों को तेजी से टक्कर मारी। मामला शाम सात बजे करीब का है। जब रानीपुर में तंबोला का कार्यक्रम चल रहा है। बाजार लोगों से गुलजार था। बड़ी संख्या में लोग एक साछ यहां एकत्रित हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक यहां मेला चल रहा था जहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही थी। इसी दौरान एक तेज रफताज बेकाबू टैंकर ने लोगों की जान ले ली।

Sikkim Accident News: मिली जानकारी के मुताबिक करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैंकर आया और मेले के बाहर मौजूद मेला परिसर में दो-चार कारों को टक्कर मार दी और सीधे मेला परिसर में घुस गयी। दूध के टैंकर पर सिक्किम मिल्क यूनियन का लेबल लगा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि इस टैंकर के ब्रेक फेल हो गए थे जिस वजह से ये हादसा हुआ। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए। जिसनका इलाज अस्पताल में जारी है।

Sikkim Accident News: इस मामले में गंगटोक के डीएम तुषार निखारे ने कहा, ”शाम करीब साढ़े सात बजे रानीपुर में तंबोला कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान एक ट्रक वहां घुस गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। करीब 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” उनका इलाज चल रहा है। सिक्किम सरकार ने मृतकों के परिवार के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है।”

ये भी पढ़ें- Weather Update: लगातार तापमान गिरने से सर्दी का सितम जारी, अलाव का सहारा ले रहे लोग, देखें आने वाले दिनों का हाल

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें