Delhi Hit and Run Case: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया है, जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं लोग दो घायल हुए हैं। यह घटना 26 अगस्त की सुबह 4.30 बजे शास्त्री पार्क में मेट्रो स्टेशन के पीछे स्थित तरबूज मार्केट की बताई जा रही है। इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जबकि 35 साल के मोहम्मद और 36 साल के कमलेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस को मामले की सूचना एक पीसीआर कॉल से मिली। बताया जा रहा है कि कैंटर ट्रक सीलमपुर से आ रहा था रहा था और आयरन ब्रिज की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह फुटपाथ चल गया और वहां सो रहे पांच लोगों को रौंदते हुए भाग निकला। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया तो वहीं, दे लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद घायलों को तुरंच जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281/106/125A के तहत मामले में एफआईआर दर्ज की है और आरोपी की तलाश में जुटी है। इसके अलावा मारे गए लोगों की पहचान भी की जा रही है।
थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल लड़के के…
7 hours ago