Delhi Hit and Run Case: तेज रफ्तार का कहर... ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचला, 3 की मौके पर ही मौतDelhi Hit and Run Case

Delhi Hit and Run Case: तेज रफ्तार का कहर… ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचला, 3 की मौके पर ही मौत

Delhi Hit and Run Case: तेज रफ्तार का कहर... ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचला, 3 की मौके पर ही मौत

Edited By :  
Modified Date: August 30, 2024 / 01:44 PM IST
,
Published Date: August 30, 2024 1:44 pm IST

Delhi Hit and Run Case: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया है, जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं लोग दो घायल हुए हैं। यह घटना  26 अगस्त की सुबह 4.30 बजे शास्त्री पार्क में मेट्रो स्टेशन के पीछे स्थित तरबूज मार्केट की बताई जा रही है। इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जबकि 35 साल के मोहम्मद और 36 साल के कमलेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Read More: Police Raid at Hotel Piccadilly: राजधानी के होटल पिकाडली में खुलेआम हो रहा था ये काम, पुलिस ने होटल मालिक समेत 10 लोग को दबोचा 

पुलिस को मामले की सूचना  एक पीसीआर कॉल से मिली। बताया जा रहा है कि कैंटर ट्रक सीलमपुर से आ रहा था रहा था और आयरन ब्रिज की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह फुटपाथ चल गया और वहां सो रहे पांच लोगों को रौंदते हुए भाग निकला। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया तो वहीं, दे लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद घायलों को तुरंच जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

Read More: Mirzapur 3 Bonus Episode: लौट आए मुन्ना भैया, कहा- ‘हम क्या गए पूरा बवाल मच..’, ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 का बोनस एपिसोड रिलीज 

फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281/106/125A के तहत मामले में एफआईआर दर्ज की है और आरोपी की तलाश में जुटी है। इसके अलावा मारे गए लोगों की पहचान भी की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp