त्रिपुरा सरकार रविवार से पेट्रोल की ‘राशनिंग’ शुरू करेगी: मंत्री |

त्रिपुरा सरकार रविवार से पेट्रोल की ‘राशनिंग’ शुरू करेगी: मंत्री

त्रिपुरा सरकार रविवार से पेट्रोल की ‘राशनिंग’ शुरू करेगी: मंत्री

:   Modified Date:  November 9, 2024 / 09:11 PM IST, Published Date : November 9, 2024/9:11 pm IST

अगरतला, नौ नवंबर (भाषा) त्रिपुरा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने शनिवार को कहा कि सरकार वस्तुओं के समान अनुपात में वितरण की व्यवस्था के तहत 10 नवंबर से पेट्रोल की ‘राशनिंग’ शुरू करेगी। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के लुमडिंग और बदरपुर खंड के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण राज्य में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

मंत्री ने कहा कि दोपहिया वाहन मालिकों को रविवार से प्रतिदिन 200 रुपये का पेट्रोल मिलेगा, जबकि तिपहिया वाहनों को 400 रुपये का पेट्रोल और चार पहिया वाहनों को 1000 रुपये का पेट्रोल ही मिलेगा।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘लुमडिंग और बदरपुर के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण, राज्य के ईंधन भंडारण में भारी कमी आई है। इसलिए, राज्य सरकार रविवार से ईंधन, विशेष रूप से पेट्रोल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी।’’

लुमडिंग और बदरपुर खंड के बीच 31 अक्टूबर को ईंधन ले जा रही मालगाड़ी के टैंकर के पटरी से उतरने के कारण लगभग पांच किलोमीटर पटरियां उखड़ गई हैं, जिससे त्रिपुरा में सामान्य ईंधन आपूर्ति प्रभावित हुई है।

त्रिपुरा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक से बात की है, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि 13 नवंबर तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।

संपर्क करने पर एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के के शर्मा ने शनिवार को बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण लुमडिंग और बदरपुर के बीच मालगाड़ियों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है, लेकिन यात्री सेवा सामान्य रूप से जारी है।

भाषा

खारी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)