अगरतला, 15 जनवरी (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार को कहा कि वह राज्य के उनाकोटी जिले में कैलाशहर उपमंडल के सामने बांग्लादेश सरकार द्वारा विशाल तटबंध बनाए जाने का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को राज्य विधानसभा को यह आश्वासन दिया है। यह आश्वासन ऐसे समय में दिया गया है जब कांग्रेस विधायक बिराजित सिन्हा ने इस मामले पर साहा का ध्यान आकर्षित किया।
सिन्हा ने कहा, ‘‘बांग्लादेश सरकार कैलाशहर के सामने एक विशाल तटबंध का निर्माण कर रही है। रंगाओटी में हमारा तटबंध 40 साल पुराना है। यदि हमारे तटबंध को तत्काल मजबूत नहीं किया गया तो बाढ़ की स्थिति में लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी।’’
राज्य के मत्स्य पालन मंत्री सुधांशु दास ने कहा कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय है और त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा के कुछ हिस्सों में अभी भी बाड़ नहीं लगी है, जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में मवेशियों की तस्करी हो रही है।
साहा ने आश्वासन दिया, ‘‘यह एक अंतरराष्ट्रीय मामला है। मैंने तटबंधों को मजबूत करने का सुझाव देते हुए पहले ही दिल्ली को रिपोर्ट भेज दी है। मैं इस मामले को फिर से केंद्र के समक्ष उठाऊंगा।’’
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)