अगरतला, एक फरवरी (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि यह विकसित भारत का खाका है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि बजट में किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग का ख्याल रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्टार्ट-अप और नवाचार सहित विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को भी हल किया गया है।
उन्होंने कहा, “यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की रूपरेखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई। विकसित भारत बजट 2025।”
भाजपा की प्रदेश इकाई ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा मध्यम वर्ग की चिंता करते हैं।
पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा, “12 लाख रुपये (वार्षिक आय) तक कोई आयकर नहीं लगेगा। इससे मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है।”
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)