तिरूवनंतपुरम: भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसा ही कुछ हाल केरल का भी है। हालात को देखते हुए सरकार ने राजधानी तिरूवनंतपुरम सोमवार सुबह से सप्ताहभर के लिए ट्रिपल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस दौरान यहां सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे।
जारी आदेश के अनुसार यहां ट्रिपल लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आपात सेवाओं को ही अनुमति रहेगी। प्रवेश और निकास मार्ग को छोड़कर शहर की ओर जाने वाली प्रमुख सड़कें बंद रहेंगी। बता दें कि केरल में कोविड-19 के संक्रमण के आज 225 नए मामले सामने आए जबकि 126 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए। यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण के दौ सौ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार केरल में अब तक 5204 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 3048 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2131 कोरोना संक्रमितों का उपचार जारी है। यहां अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
All medical shops and shops selling essential items will remain open during the triple lockdown in Thiruvananthapuram. Major roads leading to the city, except for an entry and exit road, will remain closed. Secretariat will not function during the triple lockdown: Kerala CMO https://t.co/8CmqmDolj0
— ANI (@ANI) July 5, 2020