तृणमूल की सागरिका घोष ने रीजीजू के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस |

तृणमूल की सागरिका घोष ने रीजीजू के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस

तृणमूल की सागरिका घोष ने रीजीजू के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 03:14 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 3:14 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष ने बृहस्पतिवार को उच्च सदन में विपक्षी नेताओं के विरूद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू के विरूद्ध विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया।

एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस नोटिस पर 60 सांसदों के हस्ताक्षर हैं।

घोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल सदन में विपक्ष को संबोधित करते हुए श्री रीजीजू ने कहा कि आप सभी इस सदन में होने के योग्य नहीं हैं। संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने सर्वोत्तम प्रयास करने की बजाय उन्होंने विपक्ष का बार बार अपमान किया।’’

राज्यसभा में तृणमूल की उपनेता ने कहा, ‘‘रीजीजू ने विपक्षी सदस्यों का अपमान किया तथा संसद के भीतर एवं बाहर व्यक्तिगत टिप्पणियां कीं। वह जिस पद पर बैठे हैं, वहां ऐसा करना सर्वथा अनुचित है तथा पद का पूरी तरह से दुरूपयोग करने के समान है।’’

घोष ने कहा कि उन्होंने रीजीजू के विरूद्ध पद का दुरूपयोग करने तथा विपक्ष के विरूद्ध ‘निंदापूर्ण एवं असंसदीय भाषा’ का प्रयोग करने के कारण विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर सभी विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षर हैं।

रीजीजू ने उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर हमला करने के लिए विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए बुधवार को कहा था कि विपक्षी सांसद सदन के सदस्य होने के योग्य नहीं हैं।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘यदि आप आसन का सम्मान नहीं कर सकते तो आपको इस सदन का सदस्य होने का अधिकार नहीं है।’’

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के 60 सांसदों ने धनखड़ के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मंगलवार को एक नोटिस सौंपा था। विपक्षी सांसदों ने धनखड़ पर उच्च सदन के सभापति के रूप में ‘अत्यंत पक्षपातपूर्ण’ व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

भाषा माधव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers