तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखालि की घटना को बंगाल को बदनाम करने की साजिश बताया |

तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखालि की घटना को बंगाल को बदनाम करने की साजिश बताया

तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखालि की घटना को बंगाल को बदनाम करने की साजिश बताया

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2024 / 10:38 PM IST
,
Published Date: May 12, 2024 10:38 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने रविवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए दावों की आलोचना करते हुए कहा कि संदेशखालि मुद्दे पर सामने आए दो वीडियो ने राज्य को ‘‘बदनाम करने की साजिश’’ का पर्दाफाश किया है।

ओ’ब्रायन ने ‘एक्स’ पर एक ‘फैक्ट चेक रिपोर्ट’ साझा की। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि अक्सर नरेन्द्र मोदी के तथ्यों की जांच करते हैं और उन्होंने अभी-अभी अपना तीसरा और चौथा भाषण समाप्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘उनके भाषण में बड़े पैमाने पर झूठ और घृणा है जिससे हमारा ‘फैक्ट चेक मीटर’ भी टूट गया है।’’

ओ’ब्रायन द्वारा साझा किये गए दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘संदेशखालि के दो वीडियो ने बंगाल को बदनाम करने और महिलाओं को अपमानित करने की भाजपा की साजिश का पर्दाफाश किया। बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा झूठ गढ़ा गया। रिश्वत दी गई और महिलाओं को सादे कागज पर हस्ताक्षर करने और झूठी बलात्कार की शिकायतें दर्ज कराने के लिए मजबूर किया गया।’’

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कथित तौर पर दावा किया गया है कि एक स्थानीय भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि की कई महिलाओं से सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराये और बाद में इन कागजों का कथित तौर पर इस्तेमाल तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराने के लिए किया गया।

‘पीटीआई’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है।

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए ओ’ब्रायन ने कहा कि उसके पास ‘दुनिया की सबसे बड़ी वॉशिंग मशीन’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के पास दुनिया की सबसे बड़ी वॉशिंग मशीन है। प्रफुल्ल पटेल, शुभेंदु अधिकारी, हिमंत विश्व शर्मा, नारायण राणे, अजित पवार, अशोक चव्हाण, अर्जुन सिंह। भाजपा में शामिल होने वाले 10 में से नौ विपक्षी सदस्यों को राहत मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईडी-सीबीआई द्वारा विपक्षी दलों को चुनिंदा तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। विपक्षी नेताओं के खिलाफ 95 प्रतिशत मामले हैं। दोषसिद्धि की दर 0.4 प्रतिशत है।’’

पश्चिम बंगाल में लोगों के अपनी आस्था का पालन करना मुश्किल होने संबंधी मोदी के दावे पर पलटवार करते हुए कि उन्होंने कहा कि राज्य में दुर्गा पूजा 10 दिन तक मनाई जाती है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)