कोलकाता, 18 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को अपने सदस्य हुमायूं कबीर को सार्वजनिक रूप से भड़काऊ एवं सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील टिप्पणी नहीं करने की चेतावनी दी और उन्हें पार्टी अनुशासन का पालन करने का निर्देश दिया।
कबीर को भोजनावकाश के दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कुछ टिप्पणियों के लिए संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय के कक्ष में बुलाया गया और उनसे कहा गया था कि वे ऐसा कुछ भी न कहें जो पार्टी के खिलाफ हो।
चट्टोपाध्याय ने अपने कक्ष में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कबीर से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि चाहे जो भी उकसावे हों, आपको पार्टी रुख का पालन करना होगा। आपको ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहिए जो संविधान की भावना के विरुद्ध हो। हम सभी अपनी धार्मिक पहचान का पालन और अनुसरण करते हैं, लेकिन यह हमारी कानून निर्माता की पहचान से परे नहीं होनी चाहिए, हमने संविधान के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा करने की शपथ ली है।’’
चट्टोपाध्याय तृणमूल कांग्रेस विधायक दल की चार सदस्यीय अनुशासन समिति के प्रमुख हैं।
भाषा धीरज रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)