कोलकाता : WB Lok Sabha Chunav Result 2024 : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना के कई दौर के बाद तृणमूल कांग्रेस 28 सीट जबकि भाजपा 11 और कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) एक-एक सीट पर आगे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिजीत दास से 1,15,933 मतों के अंतर से आगे हैं।
हुगली सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रचना बनर्जी भाजपा की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी से 12,139 मतों से आगे हैं। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं दो बार सांसद रहे असित बोलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी पिया साहा से 6010 मतों से आगे हैं। मालदा दक्षिण में कांग्रेस उम्मीदवार इशा खान चौधरी भाजपा उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी से 11,733 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं। जादवपुर में तृणमूल कांग्रेस की सयानी घोष भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिर्बन गांगुली से 40,000 से अधिक मतों से आगे हैं।
WB Lok Sabha Chunav Result 2024 : मालदा उत्तर में मौजूदा सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार खागेन मुर्मू तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रसून बनर्जी से 11,119 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं। कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद निसिथ प्रमाणिक तृणमूल उम्मीदवार एवं अपने प्रतिद्वंद्वी जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया से 5,529 मतों से पीछे हैं। कृष्णानगर में भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय तृणमूल कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी महुआ मोइत्रा से 7,500 से अधिक मतों से पीछे हैं। बशीरहाट (जहां संदेशखालि स्थित है) से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शेख नूरुल इस्लाम से 39,795 मतों से पीछे हैं।
पश्चिम बंगाल की बोंगांव सीट पर भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विश्वजीत दास से 2750 मतों से आगे हैं। मुर्शिदाबाद निर्वाचन क्षेत्र में माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अबू ताहिर खान से 1055 मतों के अंतर से आगे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बालूरघाट सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल के बिप्लब मित्रा से 15,554 मतों से पीछे हैं। भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा से 23,944 मतों से आगे हैं। तृणमूल उम्मीदवार अरुप चक्रबर्ती ने बांकुड़ा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुभाष सरकार पर 6,250 मतों से बढ़त बना ली है।
तृणमूल उम्मीदवार एवं पार्टी के लोकसभा में नेता सुदीप बंदोपाध्याय कोलकाता उत्तर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के तपस रॉय से 98 मतों से आगे हैं। बर्दवान-दुर्गापुर सीट से तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 22,996 मतों से आगे हैं। कोलकाता दक्षिण सीट से तृणमूल उम्मीदवार माला रॉय अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा की सायरा शाह हलीम से 40 हजार से अधिक मतों के अंतर से आगे हैं। बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस के पार्थ भौमिक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा सांसद अर्जुन सिंह से 2,124 मतों से आगे हैं।
‘मैं भाई थिरुमावलवन के दिल की बात जानता हूं’ –…
2 hours ago