तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद समर्थकों ने कलकत्ता विवि के बाहर राज्यपाल बोस को काले झंडे दिखाए |

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद समर्थकों ने कलकत्ता विवि के बाहर राज्यपाल बोस को काले झंडे दिखाए

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद समर्थकों ने कलकत्ता विवि के बाहर राज्यपाल बोस को काले झंडे दिखाए

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 01:58 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 1:58 pm IST

( तस्वीर सहित )

कोलकाता, तीन अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस को बृहस्पतिवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय के बाहर तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा ने काले झंडे दिखाए ।

बोस विश्वविद्यालय में एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने गए थे।

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) समर्थकों ने कहा कि वे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुरस्कार समारोह आयोजित करने के कथित अनियमित तरीके का विरोध कर रहे थे। टीएमसीपी समर्थकों ने बोस के खिलाफ भी नारे लगाए।

राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल को कॉलेज स्ट्रीट परिसर में विश्वविद्यालय के प्रमाण पत्र और पदक वितरण समारोह की अध्यक्षता करनी थी।

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा राज्यपाल का परिसर में सुचारू रूप से प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज स्ट्रीट स्थित विश्वविद्यालय परिसर के चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)