Tree fell in school premises, one girl student died, 18 girl students including

स्कूल परिसर में गिरा पेड़, एक छात्रा की हुई मौत, कर्मचारी समेत 18 छात्राएं हुई घायल

Tree fell in school premises girl student died : चंडीगढ़ में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के परिसर में पेड़ गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: July 8, 2022 7:38 pm IST

चंडीगढ़ : Tree fell in school premises girl student died : चंडीगढ़ में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के परिसर में पेड़ गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-9 इलाके में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल का एक कर्मचारी भी घायल हो गया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सेक्टर-16 में स्थित एक सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल व स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) ले जाया गया, जबकि कुछ को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़े : क्या आपके भी बालों की ग्रोथ हो गई है कम तो इस जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल, जानिए कैसे

स्थिर है अधिकतर घायलों की हालत

Tree fell in school premises girl student died : अधिकतर घायलों की हालत स्थिर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। चंडीगढ़ प्रशासन के गृह सचिव नितिन यादव ने कहा कि घटना के समय ज्यादातर उच्चतर कक्षाओं की छात्राएं दोपहर का भोजन कर रही थीं। यादव ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘घटना के बारे में पूर्वाह्न 11 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली। यह पीपल का पुराना पेड़ था। घटना में 19 विद्यार्थी और एक कर्मचारी घायल हुए। एक छात्रा की मौत पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, फिर से शुरू होगी ये ट्रेनें, इन लोकल गाड़ियों को भी किया गया बहाल 

चंडीगढ़ के सबसे पुराने बालिका विद्यालयों में शामिल है कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल

Tree fell in school premises girl student died : यह विद्यालय चंडीगढ़ के सबसे पुराने बालिका विद्यालयों में शामिल है। बाद में, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कुल घायलों में से 11 को मामूली चोटें आई हैं और उनका सेक्टर 16 के जीएमएसएच में इलाज चल रहा है और उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद छुट्टी दे दी जाएगी। मामूली रूप से घायल चार छात्राओं को मोहाली और चंडीगढ़ के दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। घटना के बाद स्कूल पहुंचे कुछ अभिभावकों ने कहा कि पीपल का वृक्ष करीब 250 साल पुराना था और यह करीब 70 फुट ऊंचा था। घटना में स्कूल के एक हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़े : करंट की चपेट में आने से चार लोगों की हुई मौत, बिजली कनेक्शन लगाने के समय हुआ हादसा

13 से 17 साल आयुवर्ग की हैं अधिकतर घायल छात्राएं

Tree fell in school premises girl student died : घायल अधिकतर छात्राएं 13 से 17 साल आयुवर्ग की हैं। यादव ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। यादव ने चंडीगढ़ के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्कूल का दौरा किया। जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘‘कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, चंडीगढ़ में पेड़ गिरने की बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’

यह भी पढ़े : पति और 4 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, जेवर और जमीन के कागजात भी ले गई साथ 

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा – घटना से स्तब्ध हूं

Tree fell in school premises girl student died : राजेंद्र नामक व्यक्ति की बेटी इस स्कूल में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना के बारे में जानकारी देने के लिए स्कूल की तरफ से फोन किया गया था। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं। दत्तात्रेय ने ट्वीट किया, ‘‘सभी बच्चों की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें