Transfers in Rajasthan Police Department : चूरू। देश के राज्यों में तबादलों का दौर जारी है। कई अधिकारियों के फेरबदल किए जा रह है। राजस्थान में पुलिस विभाग के अधिकारी के तबादले की स्थिति निर्मित है। लगातार प्रशासनिक 4 एएसआई का तबादला, दो हैड कांस्टेबल भी बदलकर नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है।
Transfers in Rajasthan Police Department : एसपी दिगंत आनंद ने चार एएसआई, दो हैड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल के तबादले किए। जारी सूची के अनुसार एएसआई गौरूराम को पुलिस लाइन से सांखू चौकी, ओमप्रकाश को जिला विशेष शाखा से तारानगर, सुमेर सिंह मीणा को पुलिस लाइन से चूरू कोतवाली व छगनलाल को चूरू सदर थाने से रतनगढ़ थाने में लगाया गया है।
Transfers in Rajasthan Police Department : इसी तरह हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से भानीपुरा व धनेश कुमार को रतनगढ़ पुलिस चौकी से चूरू पुलिस लाइन और कांस्टेबल राजेंद्र कुमार व सवित कुमार को गोठया पुलिस चौकी से चूरू पुलिस लाइन में लगाया गया है।
अदालत ने जबरन वसूली के मामले में आप विधायक नरेश…
2 hours agoअकाली दल में व्यापक बदलाव की तैयारी
3 hours ago