Transfers in Rajasthan Police Department

इस प्रदेश में पुलिस विभाग में हुए तबादले, जानें किसको कहां मिली नवीन पदस्थापना, देखें पूरी लिस्ट

Transfers in Rajasthan Police Department: राजस्थान के चूरू में 4 एएसआई का तबादला, दो हैड कांस्टेबल भी बदलकर नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है।

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2022 / 12:00 PM IST
,
Published Date: December 21, 2022 11:59 am IST

Transfers in Rajasthan Police Department : चूरू।  देश के राज्यों में तबादलों का दौर जारी है। कई अधिकारियों के फेरबदल किए जा रह है। राजस्थान में पुलिस विभाग के अधिकारी के तबादले की स्थिति निर्मित है। लगातार प्रशासनिक 4 एएसआई का तबादला, दो हैड कांस्टेबल भी बदलकर नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है।

read more : तबादलों का दौर जारी! प्रदेश में IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, जानें किसको कहां मिली नवीन पदस्थापना, देखें पूरी लिस्ट

Transfers in Rajasthan Police Department : एसपी दिगंत आनंद ने चार एएसआई, दो हैड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल के तबादले किए। जारी सूची के अनुसार एएसआई गौरूराम को पुलिस लाइन से सांखू चौकी, ओमप्रकाश को जिला विशेष शाखा से तारानगर, सुमेर सिंह मीणा को पुलिस लाइन से चूरू कोतवाली व छगनलाल को चूरू सदर थाने से रतनगढ़ थाने में लगाया गया है।

read more : Transfer : तबादलों का सिलसिला जारी! प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, जानें किसको कहां मिली नवीन पदस्थापना

Transfers in Rajasthan Police Department : इसी तरह हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से भानीपुरा व धनेश कुमार को रतनगढ़ पुलिस चौकी से चूरू पुलिस लाइन और कांस्टेबल राजेंद्र कुमार व सवित कुमार को गोठया पुलिस चौकी से चूरू पुलिस लाइन में लगाया गया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers